यदि आप और आपका परिवार सुखी और समृद्ध होना चाहता हैं तो भगवान गणेश जी की पूजा अनिवार्य है..
आज के युग में परिवार में सुख समृद्धि प्राप्त करना बहुत कठिन सा प्रतीत होता है, परिवार में तीन प्रकार की समस्याएं बहुत अधिक देखने को मिलती है, अगर हम कहें कि यही तीन समस्या ना हों तो सब कुछ सही है. यही तीन समस्याएं परिवार में रीड अर्थात मेरुदंड के समान है. सबसे अधिक इन्ही समस्याओं से मनुष्य परेशान रहता है.
ये तीन समस्याएं स्वास्थ्य, आपसी वैचारिकता और धन आगमन के संसाधन की समस्या इन्ही के कारण परिवार अधिक परेशान रहता है, कई बार इन्ही समस्याओं के कारण परिवार में बिखराव की स्थिति भी बनने लगती है. इन तीन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए भगवान गणपति जी की आराधना अत्यंत लाभदायक सिद्ध होती है, और एक आदर्श और सुखी स्वस्थ्य तथा धनवान परिवार के लिए ये उपासना अत्यंत जरुरी है.
पति पत्नी दोनों मिलकर ये उपासना करें तो शीघ्र फल मिलने लगता है.तथा भगवान गणेश जी परिवार की सभी परकार की समस्या दूर करने में आपकी सहायता करते है.
सबसे पहले भगवान गणेश जी की मूर्ति अथवा चित्र जिसमें दक्षिण की तरफ सूंढ़ हो उसे शुक्ल पक्ष की चतुर्थी वाले दिन खरीदकर घर लायें, मूर्ति किसी धातु या मिट्टी की होनी चाहिए, मूर्ति खरीदने से पहले उस मूर्ति को पूर्व दिशा की तरफ कर के देखें यदि सूंढ़ दक्षिण दिशा की तरफ मुड़ी हुयी हो तो उसे ही खरीदें.
भगवान गणेश जी को प्रति दिन चंदन का तिलक सभी परिवार के सदस्यों द्वारा करवाना चाहिए,आप चन्दन, गूगल और कपूर मिला कर धूप की तरह सामने जलाएं धुआं होना अत्यंत आवश्यक है इनके समक्ष सामने पानी ताम्बे के लौटे में रखें, शाम के समय वही जल पूरे घर में किसी भी पीले रंग के फूल द्वारा छिडकाव करें शेष जल किसी फूल या फल वाले पेड़ पर चढ़ा दें. ऐसा रोज़ करें..
"ॐ गं गणपतये नमः" इस मंत्र का जाप परिवार के सभी सदस्य करें तो सभी सुख मिलते है.
भगवान गणेश जी की पूजा करने से मंगल, बुध, वृहस्पति, और केतु जल्दी शांत हो कर अपना शुभ प्रभाव देने लगते है.
शरीर के षट चक्रों के अनुसार भगवान गणेश जी मूलाधार चक्र के स्वामी है जिसके कारण इनकी पूजा करने से सूर्य चंद्रमा भी शुभ फल देने लगते है.
यदि समस्या बहुत अधिक हो रही है या संकट बढ़ गया है तो श्री गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ अत्यंत लाभ कारी होता है, इस श्री गणेश अथर्वशीर्ष के पाठ से असंभव से असंभव समस्या भी तुरंत दूर होने लगती है.
नित्य भगवान गणपति की आराधना करने वाला परिवार सदैव सुखी और सम्पन्न रहता है....
शुभमस्तु !!
No comments:
Post a Comment