Tuesday, May 17, 2016

सरकारी नौकरी (Govt Job.)का योग.....

आपकी जन्म-कुंडली में सरकारी नौकरी के योग है...या नही ? 

व्यक्ति अपने जॉब के प्रति ज्यादा चिंतित रहता है, और आज के युग में तो सरकारी जॉब एक लाटरी से कम नही है.सरकारी जॉब मिलते ही इस प्रकार ख़ुशी होती है जैसे कोई लाटरी निकल आई हो, इसीलिए हर किसी का यही एक सपना होता है की मेरी सरकारी जॉब हो तथा उसके लिए वो प्रयत्न भी बहुत करता है.  

प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में जन्म कुंडली का बहुत महत्व होता है चाहे कोई छोटी या बड़ी समस्याओं के लिए कुंडली के ग्रहों का बहुत बड़ा हाथ होता है. जन्म कुंडली में जिस प्रकार का ग्रह शक्तिशाली होता है उसी प्रकार के परिणाम भी व्यक्ति को प्राप्त होते हैं. कई बार ऐसा होता है कि अथक मेहनत और परिश्रम के बाद भी व्यक्ति को सरकारी नौकरी प्राप्ति में सफलता नहीं मिल रही होती है. 

सरकारी नौकरी का निर्धारण व्यक्ति की योग्यता, शिक्षा, अनुभव के साथ-साथ उसकी जन्म कुंडली अनुसार ग्रह योगों के कारण भी होता है.आज उसी हर्कारी जॉब के विषय में बताते है की वह कौन से ग्रह योग होते हैं जो सरकारी नौकरी प्राप्ति में मदद करते हैं.

सरकारी जॉब प्राप्त करने के लिए जन्म कुंडली में निम्न योगों का होना अनिवार्य व् शुभ माना जाता है.

http://ptanilji.blogspot.com/2016/05/govt-job.html
जन्म-कुंडली में दशम स्थान को (दसवां स्थान) को तथा छठे भाव को जॉब आदि के लिए जाना जाता है.सरकारी नौकरी के योग को देखने के लिए इसी घर का आंकलन किया जाता है। दशम स्थान में अगर सूर्य, मंगल या ब्रहस्पति की दृष्टि पड़ रही होती है साथ ही उनका सम्बन्ध छठे भाव से हो तो सरकारी नौकरी का प्रबल योग बन जाता है.


कभी-कभी यह भी देखने में आता है कि जातक की कुंडली में दशम में तो यह ग्रह होते हैं लेकिन फिर भी जातक को संघर्ष करना पड़ रहा होता है तो ऐसे में अगर सूर्य, मंगल या ब्रहस्पति पर किसी पाप ग्रह (अशुभ ग्रह) की दृष्टि पड़ रही होती है तब जातक को सरकारी नौकरी प्राप्ति में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अतः यह जरूरी है कि आपके यह ग्रह पाप ग्रहों से बचे हुए रहें..


जन्म कुंडली में यदि जातक का लग्न मेष, मिथुन, सिंह, वृश्चिक, वृष या तुला है तो ऐसे में शनि ग्रह और गुरु (वृहस्पति) का एक-दूसरे से केंद्र या त्रिकोण में होना, सरकारी नौकरी के लिए अच्छा योग उत्पन्न करते हैं..


जन्म कुंडली में यदि केंद्र में अगर चन्द्रमा, ब्रहस्पति एक साथ होते हैं तो उस स्थिति में भी सरकारी नौकरी के लिए अच्छे योग बन जाते हैं। साथ ही साथ इसी तरह चन्द्रमा और मंगल भी अगर केन्द्रस्थ हैं तो सरकारी नौकरी की संभावनायें बढ़ जाती हैं..


कुंडली में दसवें घर के बलवान होने से तथा इस घर पर एक या एक से अधिक शुभ ग्रहों का प्रभाव होने से जातक को अपने करियर क्षेत्र में बड़ी सफलताएं मिलतीं हैं तथा इस घर पर एक या एक से अधिक बुरे ग्रहों का प्रभाव होने से कुंडली धारक को आम तौर पर अपने करियर क्षेत्र में अधिक सफलता नहीं मिल पाती है..

ज्योतिष के अन्दर इस तरह की समस्या के लिए उपयुक्त उपचार भी मौजूद हैं। जातक की कुंडली का पूरा आंकलन करने के बाद ही उपायों को सुझाया जा सकता है.. 

जो शुभ ग्रह कमजोर हैं उन्हें बलवान बनाकर और अशुभ ग्रहों को शांत कर, इस तरह की समस्याओं का अंत किया जा सकता है...

आपकी जन्म कुंडली में ऐसे योग की स्थिति किस परकार से है तो अपने निकट के विद्वान ज्योतिषी से संपर्क करें....

इससे उचित मार्गदर्शन मिलेगा.....


शुभमस्तु !!