Wednesday, May 18, 2016

ड्रेस(Dress) द्वारा समस्या दूर करें.......

नित्य पहनने वाले कपड़ें भी आपकी समस्या को काफी हद तक दूर करने में सहायक हो जाती है, 

हर समस्या का एक समाधान भी होता है, कपड़ें का रंग अलग अलग समस्या को सुलझाने में सहायता प्रदान करता है.प्रत्येक रंग अपना एक गुण रखता है, रंगों के चयन से उस व्यक्ति का स्वभाव, गुण तथा उस की आदतें व् उसके शुभ अशुभ विचार धारा को पहचाना जा सकता है. उसी प्रकार मनुष्य को जो भी समस्या हो उसी के अनुरूप ऐसे रंगों के कपड़ों का चयन किया जाता है की वह समस्या काफी आसान होकर दूर हो सके.

रंग और कपड़ों का मिलान आज के युग में बहुत प्रभावशाली सिद्ध होता है ऐसा कई बार अनुभव में  भी आ चुका है, शरीर के ऊपरी हिस्सों में पहनने वाले कपडें ज्यादा महत्वपूर्ण होते है तथा उनका असर भी बहुत जल्दी होता देखा गया है.नीचे भाग के पहनने वाले कपड़ें कम फल देते है या देर से उनका फल मिलता है.आज इसी सन्दर्भ में रंग और कपड़ों के मिलान से समस्याओं के अनुसार उपाय लिख रहा हूँ.

http://ptanilji.blogspot.com/2016/05/dress.html
ड्रेस का हमारे जीवन में अत्यंत योगदान रहा है इसी ड्रेस के द्वारा हम किसी विशेष  व्यक्ति को पहचान लेते है जैसे चिकित्सा क्षेत्र में सफेद रंग का महत्व है डोक्टर, नर्स आदि स्टाफ यहाँ तक की हॉस्पिटल के कमरे दरवाजों पर भी सफेद रंग बहुत अधिक मिलता है, पुलिस आदि का भी खाकी रंग तथा रक्षा क्षेत्र में भी इन्ही रंगों से चिन्हित किया गया है, 

रंग हमारे जीवन एक मुख्या आधार बन चुका है रंगों के बिना ये जीवन अन्धकारमय बन जाता है, अतः हमारी समस्याएं भी काफी हद तक इन्हीं रंगों के उपयोग से दूर हो सकती है या उन समस्याओं से राहत मिलने लगती है.

विवाह ..... 

भारतीय ज्योतिष अनुसार पुरुष के विवाह में शुक्र ग्रह का योगदान रह्ता है, तथा महिला की जन्म कुंडली अनुसार वृहस्पति का विवाह में योगदान रहता है अतः शुक्र तथा वृहस्पति के रंगों का संयोजन विवाह में करना चाहिए, इसके लिए महिलाओं को चमकदार और सुंदर गुलाबी, लाल और पीले रंग का मिलान कर ही अपने कपड़ें पहनने चाहिए तथ पुरुष को हलके रंग के कपड़ें सबसे अधिक क्रीम रंग तथा सफेद चमकदार रंग के  कपड़ें शास्त्र में भी उल्लेखित है, इनसे भावी वैवाहिक जीवन  सुखमय व्यतीत होता है.

नौकरी...

नौकरी में अपने क्षेत्र अनुसार कपड़ें पहने जाते है,आप हल्के हरे, ग्रे, क्रीम, कॉरपोरेट सेक्टर में हल्के पीले रंग की टी-शर्ट पहन सकते हैं.आप प्रशासनिक सेवाओं में हल्के नीले या सफेद रंग के कपड़े पहन सकते हैं.आप इंजीनियरिंग के क्षेत्र में काम नीले रंग के कपड़े पहन सकते हैं. एक मीडिया या ग्लैमर से संबंधित काम में चमकदार सफेद या हल्के गुलाबी रंग के कपड़े पहन सकते हैं. एक किसी भी साक्षात्कार में काले या भूरे रंग के कपड़ें धारण कर लाभ उठा सकते है. जब भी विपरीत रंग के कपड़ें पहन कर ऑफिस लागातार जाओ तो कोई ना कोई समस्या अवश्य होने लगती है कई बार नौकरी से सस्पेंड या नौकरी छोड़ने की भी स्थिति बन जाती है अतः अपने कपड़ों पर अधिक ध्यान दें एक ड्रेस बना कर ही पहने, लाभ होगा.

मुकद्दमेबाजी...

कोर्ट में ग्रे रंग के कपड़े पहन कार जाए तो लाभ होगा, विवाह से संबंधित मुकदमेबाजी के लिए जाते समय नीले या काले रंग के कपड़े धारण करने से मुकद्दमा अधिक देर तक नही चलता जल्दी ही उसका निर्णय आपके पक्ष में होने लगता है,संपत्ति संबंधित मुकदमेबाजी के लिए जाने के लिए सफेद रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए  इस से कोर्ट का फैसला आपके पक्ष में होना आरम्भ हो जाएगा. आपराधिक मामले के लिए सफेद तथा नीले रंग के कपड़ों का उपयोग लाभप्रद रहेगा, 

मेडिकल...

यदि आप रोगों से जल्दी छुटकारा पाना चाहते है, शनि और बुध ग्रह में रोगों से लड़ने की क्षमता है, शनि आपको बीमारी के बाद लंबे समय के लिए स्वस्थ रहता है. आप मेडिकल जांच के लिए जाते समय हरे रंग का कपड़ा धारण करें या हरे रंग का रुमाल अपने पास रख कर जाएँ लाभ मिलेगा, अगर आप सर्जरी के लिए जा रहे हैं तो लाल रंग का कपड़ा या रुमाल प्रयोग करें, इस प्रकार से रंग और कपड़ों के मिलान से अनावश्यक खर्च नही होगा तथा बिमारी लम्बे समय तक नही चलेगी जल्दी ही कंट्रोल हो कर आपको स्वस्थ बना देगी.

इसी प्रकार दुसरे क्षेत्रो का वर्णन आगे लेखों में लिखने की कौशिश करूँगा........ 


शुभमस्तु !!

No comments:

Post a Comment